हम सभी सड़क पर चलते समय सफेद और पीली पट्टी को देखते हैं| कभी ना कभी आपके मन में भी यह ख्याल आया होगा की इन अलग अलग पट्टी का मतलब है क्या|
तो आइये जानते हैं सड़क पर बनी सफेद और पीली पट्टी के बारे में|
Road Lines – Understanding White Lines and Yellow Lines
सड़क पर बनी पट्टी इस प्रकार होती है|
1. सीधी सफेद पट्टी (Solid White Line)
2. निश्चित दूरी पर बनी सफ़ेद पट्टी (Broken White Lines)
3. सीधी पीली पट्टी (Solid Yellow Line)
4. सीधी डबल पीली पट्टी (Double Solid Yellow Line)
5. सीधी पीली पट्टी के साथ निश्चित दूरी पर बनी पीली पट्टी (Solid Yellow Line with Broken Yellow Line)
Watch on Youtube
https://youtu.be/gzXDUVgh-iU
सीधी सफेद पट्टी | Solid White Line
सीधी सफेद पट्टी का मतलब है की आप लेन नही बदल सकते और सड़क पर लाइन के अंदर ही वाहन चलना है|
निश्चित दूरी पर बनी सफ़ेद पट्टी | Broken White Lines
निश्चित दूरी पर बनी सफ़ेद पट्टी का मतलब है की आप लेन बदल सकते हैं लेकिन सावधानी से|
सीधी पीली पट्टी | Solid Yellow Line
सड़क के बीच में बनी सीधी पीली पट्टी का मतलब है की आप आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक (overtake) कर सकते हैं परन्तु पीली पट्टी को पार किए बिना| इसका सीधा सा मतलब है की पीली पट्टी के अंदर रहकर ओवरटेक (overtake) किया जा सकता है|
सीधी डबल पीली पट्टी | Double Solid Yellow Line
सड़क के बीच में बनी दो पीली पट्टी का मतलब होता है की आप इस पट्टी को पार नहीं कर सकते साथ ही ओवरटेक भी नहीं कर सकते|आगे चल रहे वाहन को क्रॉस / पास भी नहीं कर सकते|
सीधी पीली पट्टी के साथ निश्चित दूरी पर बनी पीली पट्टी | Solid Yellow Line with Broken Yellow Line
यह पट्टी सीधी पीली पट्टी और निश्चित दूरी पर बनी पीली पट्टी के नियमो का मिश्रण है| अगर आप सीधी पीली पट्टी की तरफ गाड़ी चला रहें हैं तो ओवरटेक (overtake) नहीं कर सकते|
लेकिन अगर आप निश्चित दूरी पर बनी पीली पट्टी की तरफ गाड़ी चला रहें हैं तो ओवरटेक (overtake) कर सकते|
हम आशा करते हैं की आप इन पट्टी के बारे में समझ गये है और अब जब भी आप सड़क पर वाहन चलाएँगे तो पट्टी के नियम का पालन करेंगे और सुरक्षित रहेंगे|
गाड़ी धीरे और नियम से चलाए और सुरक्षित रहे|
हम आपकी सुरक्षा की कामना करते हैं|
और पढ़े
मेथी दाना के फ़ायदे और नुकसान
अपने आधार बायोमेट्रिक को ऐसे करें लॉक
नाग पौधा शुद्ध हवा के लिए
Glycerine Soap Benefits | ग्लिसरिन साबून के फ़ायदे
Follow Us