इस कहानी के माध्यम से हम यही बताना चाहते की हमें अपने मेहनत से कमाए हुए पैसो (Money) को सोच समझकर और सही सलाहकार (Advisor) की सलाह से ही निवेश (Invest) करना चाहिए|
आइये कहानी पढ़ते है
आप इस कहानी का वीडियो इंग्लीश (English) में भी देख सकते हैं|
यह कहानी एक व्यवसायी की है जिसके पास चिकन फार्म था| वह रोज अंडे बेचने बाज़ार जाया करता था|
रोज वह अंडों की ट्रे को बॉक्स में रखकर बाज़ार जाता था| एक दिन बॉक्स गिर गया और अंडे फूट गये|
सीख
इससे उसने सीखा की सभी अंडों को अलग अलग बॉक्स में रखा जाता तो शायद कुछ अंडों को वह बचा सकता था|
इसी प्रकार हमें अपने पैसो को निवेश करते समय सही सलाहकार की सलाह लेनी चाहिए और अलग अलग स्कीम में निवेश करना चाहिए|
हम आशा करते हैं की आपको यह कहानी पसंद आएगी और आप भी अपने पैसो को निवेश करने से पहले विचार करेंगे और सही सलाहकार से सलाह लेंगें|
इसी तरह की और जानकारी के लिए पढ़ते और देखते रहिए हमारा vlog यानी vlogboard.com
चॉक्लेट खाना किसे पसंद नहीं है, पर ध्यान रखिए… जाने चॉक्लेट के फ़ायदे और नुकसान को हमारे vlog में|
Please subscribe my YouTube channel. Like and Share videos.