Site icon Vlogboard – Indian Recipes in Hindi | Simple and Delicious Recipes in Hindi

नकारात्मक बातों से कैसे बचे – लघु कथा

How To Avoid Negative Talks

How To Avoid Negative Talks

ज़्यादातर वर्क प्लसेस (ऑफीस/office) में देखने सुनने में आता है की अच्छे एंप्लायी (employee) सिर्फ़ ऑफीस आने से इसलिए कतराते हैं क्योंकि वहाँ नेगेटिव (negative talks) बातें होती रहती है और इस वजह से कुछ तो नौकरी भी छोड़ जाते है|

लेकिन ऐसा तो हर जगह होगा ऑफीस, घर, बाज़ार हर तरफ हर तरह के लोग मिलेंगे| ज़रूरत है अच्छे लोगो से मिलने की और उनसे अच्छा सीखने की|

आज हम आपको एक छोटी सी कहानी बताने जा रहे हैं जिससे हमें पता लगेगा की हम कैसे ऐसी जगहो पर भी पॉज़िटिव रह सकते हैं|

नकारात्मक बातों से कैसे बचे – लघु कथा

एक ऑफीस में बहुत से लोग काम करते हैं| वहाँ एक एंप्लायी है जो वहाँ की नेगेटिव बातों से परेशान है| वह अपने बॉस के पास जाता है और बताता है की यहाँ बहुत से लोग नेगेटिव बातें करते हैं जिससे उसका काम में मन नही लगता और वह अब यहाँ काम नही करना चाहता|

बॉस ने उसकी पूरी बात सुनकर और समझकर उससे कहा ठीक है अगर तुम यहाँ काम नहीं करना चाहते तो कोई बात नही लेकिन जाने से पहले में तुम्हे जो कह रहा हूँ वह करने के बाद एक बार विचार ज़रूर करना|

Task on How To Avoid Negative Talks

बॉस ने उसे एक पानी का भरा हुआ ग्लास दिया और कहा यह लेकर तुम्हें ऑफीस का चक्कर लगाना है पर ध्यान रहे की पानी ग्लास से गिरना नही चाहिए| उसने ऐसा ही किया| उसने पूरे ऑफीस का चक्कर लगाया वो भी बिना पानी गिराए और वह अपने बॉस के पास पहुचा|

पहुँचने पर बॉस ने कहा क्या तुम मुझे बता सकते हो की ऑफीस में तुमने क्या सुना और कौन नेगेटिव बाते कर रहा था?

उसने कहाँ जी नही सर, मेरा तो पूरा ध्यान ही ग्लास से पानी नीचे नहीं गिरे इस पर था| मैने कुछ नही सुना|.

बॉस ने उसे समझाया, इसी तरह अगर तुम अपने काम पर ध्यान लगाकर मेहनत करोगे तो तुम्हे काम के सिवा कुछ नहीं सुनाई देगा और नाही दिखाई देगा|

सच है दोस्तों, अगर जीवन में हमें तरक्की करनी है और कुछ बनकर अपना भविष्य अच्छा बनाना है तो ज़रूरी है की हम बेकार की बातों पर ध्यान / फोकस ना करके अपने काम पर फोकस करें|

आप भी अगर ऐसी ही बातों से परेशान हो तो एक बार ज़रूर अपने काम पर फोकस करके देखें, यकीन मानिए आप भी पॉज़िटिव और अच्छा फील करेंगे|

हमारी पहचान हमारा काम है और हमें उसी पर फोकस करना चाहिए|

हम आशा करते हैं की आपको यह कहानी ज़रूर से पसंद आएगी और आप भी अपने काम पर फोकस करके ऐसी बातों से बचेंगे और अपने जीवन में पॉज़िटिविटी लाएँगे|

ऐसी ही और जानकारी के लिए कृपया हमारा यौतूबे चॅनेल सबस्क्राइब कीजिए|

हमारा YouTube चॅनेल सबस्क्राइब (subscribe) करना ना भूलें| हम आपके लिए लाते रहेंगे और भी रोचक और महत्वपूर्ण जानकारियाँ|

काम करते रहिये और अपनी सेहत का ध्यान रखिए

Follow Us
       

Exit mobile version