आपने हमारा विलोग “Financial Planning कैसे करें | क्या आपने Financial Planning की है” पढ़ा ही होगा| इसमे हमने बताया था की Financial Planning कैसे शुरू करें| अगर आपने अभी तक यह विलोग नही पढ़ा तो हम आपसे निवेदन करते है की इस विलोग को पढ़ने से पहले आप हमारा विलोग “Financial Planning कैसे करें | क्या आपने Financial Planning की है” अवश्य पढ़े|
तो आपने देखा की Financial Planning शुरू कैसे करते है| आपके पास दिए गये सवालों के जवाब भी होंगे| आइये जानते हैं की हमें अपने रुपये को कहाँ और कैसे निवेश (invest) करना चाहिए|
अपने पैसे को कहाँ और कैसे निवेश करें – देखते हैं
हमें निवेश करने से पहले यह समझना बहुत ज़रूरी है की क्या हमने हमारे उप्पर निर्भर सभी परिवार के सदस्यों की सुरक्षा सुनिस्चित कर ली है?
यहाँ सुनिस्चित से मतलब आर्थिक सुरक्षा से है| आप सोच रहे होंगे की मैने insurance पॉलिसी ली है तो आर्थिक सुरक्षा हो ही गयी है| नहीं, यहाँ यह समझना बहुत ही आवश्यक की हमारे पास बहुत से विकल्प है जिसमे हम निवेश कर सकते है और अपनी ज़रूरतो के हिसाब से प्रॉडक्ट चुन सकते है|
लेकिन हर प्रॉडक्ट पैसा बनाने के लिए नही है| कुछ आर्थिक मजबूती देते है तो कुछ हमारे बाद हमारे परिवार की सुरक्षा के लिए है|
इसलिए निवेश करने से पूर्व यह आवश्य जान ले की आप जिस प्रॉडक्ट में निवेश करने जा रहें है या निवेश कर रहें है उसका उदेश्य क्या है|
तो आइये हम जानते है की हम अपने मेहनत से कमाए हुए पैसो को कैसे निवेश कर सकते हैं की हम अच्छी रकम जोड़ पाए|
परिवार की सुरक्षा – सबसे पहले
सबसे पहले यह बहुत ही ज़रूरी है की हम अपने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा से जुड़े प्रॉडक्ट लें| यहाँ सुरक्षा हमारे जीवित रहते हुए तो है ही साथ ही यह सुनिस्चित करना भी है की हमारे बाद भी उन्हें आर्थिक परेशानी ना हो|
इसके लिए हमारे सामने कुछ विकल्प है जैसे
१. टर्म इन्षुरेन्स पॉलिसी – Term Insurance
२. मेडिकल / हेल्थ पॉलिसी – Medical / Health Policy
३. पर्सनल आक्सिडेंटल पॉलिसी – Personal Accidental Policy
इन प्रॉडक्ट पर अगर हम निवेश करते है तो यह आर्थिक सुरक्षा को मजबूती देने में हमारी मदद करते हैं|
अहम बात जो जानना बहुत ही ज़रूरी है वो यह है की उप्पर दिए गये तीनो प्रॉडक्ट में हमें वापस (return) कुछ नही मिलता| अब आप कहेंगे की यह आर्थिक मजबूती कैसे देगा जब हमें कुछ मिलेगा ही नहीं|
चलो इसे एक उदाहरण से समझते हैं|
अगर हमारे परिवार में किसी की तबीयत खराब हो या किसी दुर्घटना में चोट लग गयी हो तो हम उनका इलाज़ कराते हैं| साथ ही यह सुनिस्चित भी करते हैं की इलाज़ अच्छे से अच्छे हॉस्पिटल और डॉक्टर के पास हो| क्यों ना हो परिवार से बढ़ कर कुछ नहीं है दोस्तों|
यहाँ अगर गौर किया जाए तो आप देखेंगे की चाहे हमारे पास इलाज़ में लगने वाली रकम हो या नहीं, हम इलाज़ कराते हैं और पैसा भी देते हैं|
यह पैसा या तो हमारी लंबे समय से की गयी बचत में से हो सकता है या फिर उधार लिया हुआ हो सकता है| दोनो ही हमारे लिए आर्थिक कमज़ोरी लाने के लिए काफ़ी है|
ऐसे में अगर परिवार के सदस्यों की मेडिकल पॉलिसी हो तो हमें अच्छा इलाज़ कराने में सहायक हो सकता है|
कृपया सभी प्रॉडक्ट की जानकारी ठीक से लें क्योंकि मेडिकल पॉलिसी में कौन सी बीमारी कवर है और कौन सी नहीं यह जानना बहुत ही अहम है अन्यथा बाद में परेशानी हो सकती है|
ऐसे ही टर्म इन्षुरेन्स पॉलिसी (Term Insurance), पर्सनल आक्सिडेंटल पॉलिसी (Personal Accidental Policy) पॉलिसी होती है|
आइये निवेश करें – कैसे और कहाँ जानते हैं
जब हम अपने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा सुनिस्चित कर लें उसके बाद हम हर महीने अपने पैसे को बचत करने वाले प्रॉडक्ट्स में निवेश कर सकते है|
अब यहाँ भी हमारे सामने बहुत से विकल्प है और हर विकल्प अलग अलग ज़रूरतो के लिए है| इसलिए यहाँ यह कहना सही नही होगा की कौन सा प्रॉडक्ट अच्छा है या कौन सा ग़लत क्योंकि सभी ज़रूरतो के हिसाब से बनाए हुए हैं|
इसलिए जैसा की हमने हमारे पहले विलोग में बताया था की हमारी क्या ज़रूरतें हैं यह पता होना बहुत ही ज़रूरी है|
सीप /Mutual Funds – SIP (systematic investment plan)
निवेश के लिए सबसे अच्छा और आसान विकल्प जो हमारे सामने है वह है सीप (Mutual Funds – SIP (systematic investment plan))| इसमे निवेश करना भी बहुत ही आसान है|
आप हर महीने कितना निवेश करना चाहते हैं यह सोचने के बाद अपने वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) से मिलें| वो आपको म्यूचुयल फंड्स (Mutual Funds) में निवेश से जुड़ी सभी बातें बताएँगे और पेपर वर्क के बाद आपकी सीप (SIP) शुरू हो जाएगी|
आपके पास सभी पेपर डॉक्युमेंट्स (आधार कार्ड, फोटो, etc) और बॅंक अकाउंट व चेक बुक होने चाहिए|
सीप (Mutual Funds – SIP) में आप हर महीने अपनी ज़रूरत के हिसाब से पैसा जोड़ सकते हैं| इसमे जितना जल्दी इनवेस्टमेंट किया जाए उतना ही फ़ायदा मिलता है और आसानी से यह हमारे लक्ष्य तक पहुँचने में हमारे लिए सहायक भी होता है|
आप और भी प्रॉडक्ट में निवेश कर सकते है लेकिन अपने वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) से सलाह के बाद|
सीप (Mutual Funds – SIP) में आप 1000 से शुरुआत कर सकते हैं और इसे अपनी इनकम (income) के अनुपात में बढ़ा सकते हैं| जैसे जैसे आपकी इनकम (income) बढ़ती जाए आप अपना इनवेस्टमेंट भी बढ़ाते चलिए|
कुछ ही समय में आप देखेंगे की थोड़ा थोड़ा करके आपने अच्छी रकम जोड़ ली है| सीप से लाभ लेने के लिए बहुत ही ज़रूरी है की आप इसमे लंबे समय तक इनवेस्ट करें|
नोट: म्यूचुयल फंड्स के साथ मार्केट रिस्क (Market Risk) जुड़ा रहता है इसलिए आप अपने वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) से इसके बारे में अच्छे से समझ लें|
हम आशा करते है की इस विलोग को पढ़ने के बाद आपको निवेश से संबंधित जानकारी मिल गयी होगी और कैसे और कहाँ निवेश करें ये जान पाए|
आप इससे जुड़ी जानकारी पा सकते हैं हमारे अगले विलोग में जो हम बहुत ही जल्द पब्लिश करेंगे|
स्वस्थ रहिए