जैसे ही गर्मी का मौसम शुरू होता है मई के महीने में कच्चे आम या कैरी बाजार में मिलना शुरू हो जाती है। राजस्थान में कैरी बहुत तरह से काम में ली जाती है जैसे कैरी की चटनी, लौंजी, जैम, नमकीन चटनी, छाछ आदि बनायीं जाती है।
गर्मी में कैरी से बनी विभिन्न तरह की चीज़े स्वादिष्ट तो होती ही है साथ ही स्वास्थय के लिए बहुत अच्छी होती है। गर्मी में कैरी की छाछ शरीर में ठंडक प्रदान करती है।
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपसे कैरी की लौंजी बनाने का तरीका शेयर कर रहे हैं जो बहुत ही आसान है और झटपट से बन जाती है।
कैरी की लौंजी के लिये सामग्री
कैरी 1 kg
सौंफ 1 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच
हरा धनिया पाउडर 1 चम्मच
हल्दी पाउडर 1/4 चम्मच
गुड़ जितना मीठा चाहिए लगभग 200 ग्राम
नमक स्वादानुसार
तेल 1-2 चम्मच
कैरी की लौंजी बनाने की विधि
सबसे पहले कैरी को पानी से अच्छे से धो लें। फिर चाहे तो छिलके निकाल लें या रहने दें। कैरी में से गुठली निकाल दीजिये और इसे लम्बे टुकड़ो में काट लें।
- अब कड़ाई में तेल गर्म करें।
- तेल गर्म होने पर इसमें सौंफ डालें।
- जैसे ही सौंफ हलकी सी पकने लगे इसमें लाल मिर्च, हल्दी, धनिया पाउडर दाल दें।
- आप यहाँ हींग भी डाल सकते हैं।
- मसाला थोड़ा पकने लगे तब इसमें कैरी डाल दीजिये और कैरी को पकने दें।
- थोड़ी देर बाद इसमें नमक भी मिला लें।
- जब कैरी पकने लगे तब इसमें गुड़ डालकर अच्छे से पका लें।
- जब तक गुड़ पिघल कर गाढ़ा नहीं हो जाए कैरी और गुड़ को पकने दें।
कैरी की खट्टी मीठी लौंजी तैयार। इसे आप गरम गरम भी खा सकते हैं या इसे आप फ्रीज में रखकर चटनी की तरह खा सकते हैं। इसे आप 2-3 दिन रख सकते हैं।
पढ़िए रेसिपी
सोया बीन की सब्जी | लोबिया की सब्जी | Black Eyed Peas
कच्चे केले की सब्जी | केले की सब्जी | Raw Banana Recipe
तोरई का भर्ता | तुरई का भर्ता | Ridge Gourd Recipe
सांभर मसाला पाउडर बनाने की विधि
पकोड़ा मसाला बनाने की विधि
चाट मसाला की रेसिपी
हरे भरे पुलाव रेसिपी
कच्ची हल्दी की चटनी
पत्ते प्याज और बेसन की सब्जी
चाय मसाला पाउडर बनाने की विधि