Happy Mother’s Day

Mother’s Day 2022 | मातृत्व दिवस | Happy Mother’s Day | Mother’s Day Poem

मातृत्व दिवस (Mother’s Day) हर साल मई महीने की 8 तारीख को मनाया जाता है।इस दिन सभी अपनी माँ को ख़ास महसूस करवाने के लिए उन्हें तोहफे, कार्ड्स, उनकी पसंद का खाना और सभी प्रयास करते है।

एक महिला का माँ बनना और उसका सफर सिर्फ एक दिन के लिए महान नहीं बल्कि एक माँ को हमे हर दिन प्यार, सम्मान और उनका आदर करना चाहिए। साथ ही मातृत्व दिवस (Mother’s Day) सिर्फ हमारी माँ जिन्होंने हमे जन्म दिया उन्ही तक सिमित नहीं होना चाहिए। हमे इस दिन हमारी दादी माँ, नानी माँ, सासू माँ और जिस भी महिला ने हमे माँ का प्यार दिया है उन्हें सराहना चाहिए। 

इस दिन आप उन्हें आई लव यू कहे, एक बढ़िया सोचा हुआ गिफ्ट के साथ या फिर सिर्फ उनके साथ समय बिताये। एक छोटी सी कविता जो लिखी है ‘भारती खुडानिया’ ने इस दिन को सार्थक बनाने में मदद  करेगी। हम सभी जानते हैं की कोरोना की वजह से कितने ही लोग अपनों से मिले बिना बिछुड़ गए और कितने ही अब भी दूर है। कितनी ही महिलाये जो शादी के बाद अपनी जिम्मेदारियों की वजह से  माँ से कई महीनो नहीं मिल पाती |

ऐसी अनेक परिस्थितियो को देखते हुए हमारी लेखिका ने ये कविता एक बेटी की तरफ से लिखी है। चाहे शब्द आपके न हो फिर भी इस दिल छू लेने वाले सन्देश से आपकी माँ का दिल भर आएगा। इसे आप अपने कार्ड के अंदर लिख सकते है या फिर पढ़ कर सुना सकते हैं। 

मातृत्व दिवस कविता (Mother’s Day Poem)

माँ तू हैं बच्चो की जान,

रखना तू अपना ख्याल।

मिलने मैं आउंगी तुझसे,

रखना मेरे आने की आस। 

स्पर्श को तेरे महसूस किये ,

बीत गया हैं पूरा साल। 

तीज त्यौहार मिलकर मनाएंगे,

लुटाएंगे जल्द ही एक दूजे पे प्यार। 

बुरा वक़्त हैं टल जाएगा ,

हिम्मत देती हैं तेरी ये बात। 

देश के लिए प्रार्थना करना ,

रखना भगवान को सदैव ही याद। 

फिर न कोई अपना बिछुड़ेगा ,

हाथों में होगा सबका हाथ। 

फिर वही लम्बी छुट्टियों में आउंगी मैं ,

लेकर अपने बच्चो को साथ। 

माँ तू हैं बच्चो की जान ,

रखना तू अपना ख्याल। 

मिलने मैं आउंगी तुझसे ,

रखना मेरे आने की आस। 

आप सभी को ये मातृत्व दिवस कविता (Mother’s Day Poem) कैसी लगी ये हमे कमेंट बॉक्स में लिख कर जरूर बताये और हमारा होंसला बढ़ाये।  

इस बार आप अपनी माँ को क्या गिफ्ट देने वाले हैं ?

Ways to improve Work Life Balance


Follow Us
vlogboard@facebook  vlogboard@twitter  vlogboard@youtube  vlogboard@pinterest  vlogboard@instagram 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *