fried rice recipe in hindi by vlogboard

फ्राइड राइस बनाने की विधि | फ्राइड चावल रेसिपी | Fried Rice Recipe in Hindi

फ्राइड राइस अलग अलग तरह से बनाया जाता है और यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है| आइए देखते हैं कैसे फ्राइड राइस बनाया जाता है|

फ्राइड राइस बनाने के लिए सामग्री

उबले हुए चावल / Boiled Rice
प्याज़ / Sliced Onions
मीठा नीम पत्ता / Curry Leaves
टमाटर / Tomatoes
लहसुन / Garlic
हरी मिर्च / Green Chillies
साबुत लाल मिर्च / Whole Red Chilly
लाल मिर्च पाउडर / Red Chilli Powder
हल्दी / Turmeric Powder
धनिया पाउडर / Coriander Powder
दाल चीनी / Cinnamon
लौंग / Clove
काली मिर्च / Black Pepper
तेल / Oil
नमक / Salt to taste

फ्राइड राइस बनाने की विधि

-कड़ाई में तेल गर्म करें|

-तेल गर्म होने पर उसमे मीठा नीम पत्ता, प्याज़ और कटी हुई हरी मिर्च डाल कर हल्का भूरा होने तक पकाए|

-जैसे ही प्याज़ हल्का भूरा होने लगे तब टमाटर डाल कर कुछ देर पकाए|

-उसमे हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, नमक, धनिया पाउडर डाल कर अच्छी तरह से मिलाए और कुछ देर पकने दें|
ज़रूरत हो तो थोड़ा पानी डाल दें|

-फिर उसमे साबूत लाल मिर्च, लहसुन डाल कर पकाए|

-मसाला अच्छी तरह पक जाए तब उबले हुए चावल डाल कर अच्छी तरह से मसालें में मिला कर कुछ देर पकने दें|

फ्राइड राइस बनकर तैयार है|
बारीक कटा हरा धनिया डाल कर गर्म गर्म फ्राइड राइस का मज़ा लीजिए|

हम आशा करते हैं की आपको यह रेसीपी पसंद आएगी और आप इसे एक बार ज़रूर बनाएँगे और अपने परिवार और दोस्तो के साथ यह रेसिपी शेयर करेंगे|

आपको यह रेसीपी कैसी लगी, आप हमें बता सकते है नीचे कॉमेंट्स लिख कर| आपका फीडबॅक हमें ओर अच्छी रेसीपी बनाने में मदद करता है|

पढ़िए और स्वादिष्ट रेसिपी

बेसन के लड्डू बनाने की विधि
राजस्थानी बेसन कढ़ी रेसिपी
पनीर बटर मसाला रेसिपी
कॉर्न चाट रेसिपी: कॉर्न चाट कैसे बनाए
सोया बड़ी – आलू सब्जी


Follow Us

vlogboard@facebook  vlogboard@twitter  vlogboard@youtube  vlogboard@pinterest  vlogboard@instagram vlogboard

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *