नमकीन खाने में बहुत अच्छी लगती है और इसे बनाना भी बहुत आसान है। आप होली स्पेशल बेसन की सेव नमकीन किसी भी त्यौहार पर बना सकते हैं और अपने मेहमान और घर के सदस्यों के साथ आनंद ले सकते हैं।
बेसन की नमकीन के लिए सामग्री
बेसन 1.5 कप
हींग 1/4 चम्मच
नमक 3/4 चम्मच (स्वादानुसार)
हल्दी 1 पिंच
लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच (स्वादानुसार)
तेल 1.5 टेबलस्पून
तेल तलने के लिए
बेसन की नमकीन बनाने की विधि
- सभी सामग्री मिलाकर बेसन के साथ अच्छे से मिक्स कर लीजिये।
- जब सामग्री मिल जाए और बेसन बंधने लग जाए तब 1/2 कप पानी डालकर टाइट गूंथ लीजिये।
- वीडियो में दिखाए गए तरीके से आप बेसन का पेस्ट बना सकते हैं।
- नमकीन बनाने की मशीन जैसा वीडियो में बताया है आपको बाजार से मिल जायेगी।
- इसमें आप बेसन डालकर गर्म तेल में नमकीन तल लीजिये।
- जब एक तरफ से फ्राई हो जाए तब इसे पलटकर दूसरी तरफ से भी तल लीजिये।
- जब दोनों तरफ से तल जाए तब इसे बहार निकाल कर ठंडा होने दीजिये।
कुरकुरी और चटपटी नमकीन तैयार है। नमकीन का आप चाय या खाने के साथ आनंद ले सकते हैं।
पढ़िए रेसिपी
मटर पनीर की सब्ज़ी|Matar Paneer recipe
कच्चे आम से बने खट्टे मीठे चावल
सूजी से बना हेल्दी नास्ता । सूजी के अप्पे
राजस्थानी बेसन गट्टे की सब्जी | Rajasthani Besan Gatte Recipe
कैरी की लौंजी | Raw Mango Launji recipe
कच्चे केले की सब्जी | Raw Banana Recipe
तोरई का भर्ता | Ridge Gourd Recipe
चाट मसाला की रेसिपी
हरे भरे पुलाव रेसिपी
कच्ची हल्दी की चटनी
चाय मसाला पाउडर बनाने की विधि